मनासा। सीएम राईज स्कूल मनासा में मंगलवार को कक्षा 12वी कक्षा के तीन छात्र छात्राओं को कुछ मिनिट देरी से पहुंचने पर परीक्षा से वंचित कर दिया गया हैं।मामले को लेकर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आर.सागर कछावा ने मुख्यमंत्री, विधायक अनिरुद्ध माधव मारू एवं जिला कलेक्टर से मांग की के इन छात्रों को पुन: परीक्षा दिलाई जाए नहीं तो वह सीएम राइज स्कूल गेट पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
आप को बता दे कि मंगलवार से कक्षा 12 वी की बोर्ड परीक्षा शुरू हुई वही सीएम एम राइज में 10 मिनिट लेट पहुंचने पर तीन छात्र- छात्राओं को परीक्षा से वंचित कर दिया गया।परिजनों सहित कई लोगों ने परीक्षा केंद्र अध्यक्ष और स्कूल प्राचार्या से बात कर उन्हें परीक्षा में बैठने की गुजारिश की लेकिन नियमों को ताक में रखते हुए शिक्षक केवल ओर केवल नियमों की किताबें दिखाते रहे और तीन छात्रों का पूरा साल बर्बाद कर दिया ।ऐसे में जिसने भी यह खबर सुनी तो स्कूल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया।अब देखना ये हे की क्या शिक्षा विभाग स्कूल में देरी से पहुंचने वाले शिक्षकों के खिलाफ क्या कड़े कदम उठाता हैं ।