इंदौर: हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम ने बीआरटीएस हटाने का काम शुक्रवार रात से ही शुरू कर दिया गया. शुरुआती दौर में जीपीओ चौराहा और शिवाजी वाटिका चौराहा से रैलिंग हटाई जा रही है.महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बीआरटीएस को हटाने के निर्णय पर किया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का धन्यवाद दिया और कहा कि असरदार निर्णय लेने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हृदय से अभिनन्दन. मुख्यमंत्री जी की घोषणा अब अमल हो रही है.
पूरे बीआरटीएस का सर्वे वेल्यू करने के बाद बस स्टॉप को हटाने का काम होगा. तत्काल प्रभाव से जहाँ बीआरटीएस ज़्यादा चौड़ा है जहाँ ट्रैफ़िक का दवाब है वहाँ रेलिंग हटाने का काम आज रात से शुरू किया जा रहा है. जीपीओ और शिवाजी वाटिका पर बने बीआरटीएस को पहले हटाने का काम किया जाएगा.