अंबेडकर की फोटो पुनःस्थान देने को लेकर विरेध-प्रदर्शन जारी रहेगाः आतिशी

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार के कार्यालयों में बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र को पुनः उसके समुचित स्थान पर लगाए जाने की मांग को लेकर उनकी पार्टी धरना प्रदर्शन जारी रखेगी।

सुश्री आतिशी ने इस मुद्दे पर विधानसभा परिसर में ‘आप’ विधायकों के प्रदर्शन के बीच मीडिया से बातचीत में कहा, “हम मुख्यमंत्री कार्यालय में बाबा साहेब के फोटो को हटाए जाने के खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक प्रदर्शन करते रहेंगे। यह प्रदर्शन तब तक चलेगा, जब तक कि बाबा साहेब की तस्वीर को उचित स्थान पर पुनः नहीं लगा दिया जाता है।”

उन्होंने कहा,” आज नरेन्द्र मोदी जी (प्रधानमंत्री) बाबा साहेब से बड़े हो गए हैं।”

इस मुद्दे पर सुबह विधानसभा में उप-राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान ‘आप’ के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया, जिसके कारण अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता ने लगभग 12 विधायकों को दिनभर के लिये निलबंति कर दिया। हंगामा कर रहे कई विपक्षी विधायकों को मार्शल से सदन के बाहर करा दिया गया था।

इसके बाद, ‘आप’ के विधायक विधानसभा परिसर में नारेबाजी करते हुये धरने पर बैठ गये थे, जिसमें आतिशी भी शामिल थीं।

 

Next Post

दिल्ली विधानसभा में हंगामा, विपक्ष के 10 से अधिक सदस्य निलंबित

Tue Feb 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 25 फरवरी (वार्ता) नवगठित दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के अभिभाषण के दौरान विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) के कई सदस्यों को हंगामा करने के कारण दिन-भर के लिए निलंबित कर […]

You May Like