सागर, 25 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में आज बस और कंटेनर के बीच टक्कर हो जाने से 35 यात्री घायल हो गए। बस में सवार यात्री प्रयागराज से भोपाल जिले की ओर वापस लौट रहे थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दमोह-सागर स्टेट हाइवे पर चनौआ क्षेत्र में यह हादसा हुआ। घायलों में से पांच को ज्यादा चोट पहुंचने पर सागर जिला अस्पताल में भेजा गया है। शेष घायलों का इलाज गढ़ाकोटा में किया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस का दल भी मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।
