इंदौर: शहर में सौ करोड़ की लागत से अहिल्या स्मारक का निर्माण किया जाएगा. इसका आज पुराने आरटीओ भवन में भूमिपूजन किया गया. पहले चरण में 40 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य होगा.पूरे देश में इंदौर के पहचान माता अहिल्या बाई होलकर के नाम से है , लेकिन अहिल्या के जीवन वृतांत को लेकर कोई उल्लेखनीय स्मारक और जगह नहीं बनाई गई है. अहिल्या स्मारक समिति ने पुराने आरटीओ भवन में आज अहिल्या स्मारक निर्माण का भूमि पूजन किया.
सौ करोड़ की लागत से अहिल्या स्मारक का निर्माण किया जाएगा. स्मारक में अहिल्या बाई के जीवन, सिद्धांत, संसाधन, व्यापार,रोजगार को भित्ती चित्र से लेकर पेंटिंग और शिव पूजा तक का वर्णन और उल्लेख होगा. स्मारक में अहिल्या वन से लेकर अहिल्या घाट एवं उनके समय के राज पाठ को भी दर्शाया जाएगा. पूरे डेढ़ से आने वाले सभी पर्यटकों के लिए यह स्मारक एक दर्शनीय स्थल के नाम से जाना जाएगा.
पहले चरण में 40 करोड़ के काम
स्मार्ट केडी विषय में जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष सुधीर देडगे कहा कि पहले चरण में 40 करोड़ रुपए खर्च कर स्मारक भवन का निर्माण किया जाएगा. एकड़ बाद अलग आला चरणों में अहिल्या बाई के जीवन से संबंधित जानकारी एकत्र कर स्मार्ट में अलग अलग क्षेत्रों एमडी चित्रों से लेकर पेंटिंग प्रदर्शनी के साथ अमूल्य धरोहर को यहां स्थापित किया जाएगा