पुलिस ने 30 लाख कीमत के 230 गुम मोबाइल आवेदकों को लौटाये

झाबुआ: वर्तमान समय में मोबाइल फोन लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है, ऐसे में अचानक जब किसी का मोबाइल गुम होता है तो लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। झाबुआ जिले के आमजन के मोबाइल गुम होने की समस्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशन, एवं अति. पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे, उप पुलिस अधीक्षक कमलेश शर्मा के मार्गदर्शन मंें झाबुआ जिले की सायबर टीम द्वारा “ऑपरेशन हेलो” के तहत गुम मोबाइलों को सर्च कर उनका पता लगाकर विभिन्न कंपनियों के कुल 80 मोबाइल बरामद कर आवेदको को प्रदान किये एवं जिले के समस्त थानों के द्वारा वर्ष 2024 में कुल 150 मोबाईल ट्रेस किये जाकर आवेदकों को प्रदान किये जा चुके हैं, उक्त खोजे गए मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रूपये है।

उक्त गुम हुए मोबाइल सीमावर्ती जिले गुजरात व राजस्थान राज्य से भी बरामद किये गये है। सायबर सेल एवं जिले के समस्त थानों द्वारा वर्ष 2024 से अब तक कुल 400 से अधिक मोबाईल, जिनकी किमत करीब 55 लाख रूपये के बरामद कर संबधितों को सुपुर्द किये जा चुके है। गुम मोबाइल को खोजने हेतु “ऑपरेशन हेलो” अभियान लगातार जारी है। सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से फरियादी स्वयं गुम मोबाईल की शिकायत दर्ज कर सकता है। झाबुआ जिले के समस्त थानों पर भी गुम मोबाईल के आवेदन लिये जाकर मोबाईल ट्रेस कर आवेदकों को प्रदान किये जा रहे हैं।

Next Post

महिला शिक्षिका के साथ साइबर फ्राड़ करने वाले तीन आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

Thu Jan 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email राजस्थान के अलवर में पकड़े गए आरोपी, परेशान होकर शिक्षिका ने की थी खुदखुशी नवभारत न्यूज रीवा, 9 जनवरी, मऊगंज जिले में साइबर फ्राड़ करने वालो से प्रताडि़त होकर महिला शिक्षिका ने जहर खाकर खुदखुशी कर ली […]

You May Like