नयी दिल्ली, 24 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान ) के छह वर्ष पूरे होने पर देश के किसानों को सोमवार को बधाई दी और कहा कि उनकी सरकार किसानों के सम्मान और समृद्धि तथा सशक्तीकरण के लिए काम कर रही है।
श्री मोदी ने आज ही बिहार में भागलपुर में एक सभा मंच पीएम किसान की 19वीं किस्त जारी की। इसके तहत देश भर में 9.8 करोड़ से अधिक किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में किसी बिचौलिए की भूमिका के बिना प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता हस्तांतरित किए गए । सरकार के अनुसार लाभान्वित किसानों में इस लगभग 2.41 करोड़ महिला किसान हैं।
श्री मोदी ने सोसल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ पीएम-किसान के 6 वर्ष पूरे होने पर देशभर के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई। मेरे लिए अत्यंत संतोष और गर्व का विषय है कि अब तक करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये उनके खाते में पहुंच चुके हैं। हमारा ये प्रयास अन्नदाताओं को सम्मान, समृद्धि और नई ताकत दे रहा है। ”
मोदी सरकार ने पीएम-किसान योजना फरवरी 2019 में भूमि-धारक किसानों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए की। इस योजना के तहत, किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) मोड के माध्यम से तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ हस्तांतरित किया जाता है
किसान-केंद्रित डिजिटल बुनियादी ढांचे ने यह सुनिश्चित किया है कि योजना का लाभ देश भर के सभी किसानों तक बिना किसी बिचौलिए की भागीदारी के पहुंचे। लाभार्थियों के पंजीकरण और सत्यापन में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखते हुए, सरकार ने अब तक इस योजना के अंतर्गत 19 किस्तों में लगभग 3.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक का वितरण किया है।