भाजपा प्रवासी भारतीयों को देश के विकास में योगदान देने कर रहा प्रेरित-विष्णुदत्त

भोपाल, 24 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 में शामिल होने आए भाजपा विदेश विभाग के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मुलाकात कर स्वागत किया।
श्री शर्मा ने गेरार्ड क्रॉस टाऊन कॉउंसिल बकिंघमशायर, इंग्लैंड की महापौर सुश्री प्रेरणा भारद्वाज, विदेश विभाग एवं ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के यूएसए, यूके, हांगकांग, पोलैंड, यूएई, ओमान, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, जर्मनी और जापान के प्रतिनिधियों का स्वागत कर मुलाकात की।
श्री शर्मा ने कहा कि प्रवासी भारतीय भारत की सांस्कृतिक और आर्थिक समृद्धि के प्रमुख संवाहक हैं। भाजपा की नीति “वसुधैव कुटुंबकम“ की भावना को सशक्त बनाते हुए दुनिया भर के भातीयों को जोड़ रही है। भाजपा विदेश विभाग प्रवासी भारतीयों को देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित कर रही है।

Next Post

मध्यप्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन में अग्रणी केंद के रुप में होगा स्थापित

Mon Feb 24 , 2025
भोपाल, 24 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और भविष्य के परिवहन समाधानों के लिए एक अग्रणी केंद्र के रूप में स्थापित होगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 में एमपी मोबिलिटी एक्सपो ने राज्य की ऑटोमोटिव क्षेत्र में हुई प्रगति को प्रदर्शित किया गया। नवाचार और स्थिरता पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ […]

You May Like