सफाई का जायजा लेने ननि कमिश्नर रात में निकले बाजार की गलियो में

नवभारत न्यूज

रीवा, 23 फरवरी, स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है. बेहतर अंक पाने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे है. नगर निगम आयुक्त शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने रात में निकल रहे है.

रात में बाजार पहुंचकर सफाई का निरीक्षण किया और गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई. वही दुकानदारो को भी समझाइश देते हए कहा कि कचरा न फैलाए और कई दुकानदारो का चालान भी काटा गया. गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर नगर निगम ने तैयारी तेज कर दी है. अलगे माह टीम रीवा पहुंच सकती है. शहर को सुन्दर और स्वच्छ बनाने के लिये लगातार काम हो रहे है. रंग रोगन के साथ सडक़ो को साफ किया जा रहा है. कही पर कचरा न मिले इसके लिये गली मोहल्ले सभी जगह सफाई कराई जा रही है. रात्रि कालीन विशेष सफाई इस समय चल रही है. साथ ही गन्दगी फैलाने वालो पर शिकंजा कसा जा रहा है. नगर निगम आयुक्त डा0 सौरभ सोनवणे सफाई का औचक निरीक्षण करने अपनी टीम के साथ रात को निकले. कई जगह निरीक्षण के दौरान गन्दगी मिलने पर नाराजगी जताई. कला मंदिर रोड़, प्रकाश चौराहा, अस्पताल चौराहा एवं लोहिया मार्ग पहुंचकर निरीक्षण किया. रात्रि में दुकान बंद होने के बाद दुकानदार कचरे को दुकान के बाहर ही फेंक देते है, जिसे जानवर एवं आवारा गोवंश सडक़ पर बिखेर देते है. दुकानो के सामने डस्टबिन लगी है उसके बावजूद कचरा डस्टबिन में नही डाला जाता है. जिससे गन्दगी होती है.

Next Post

भगौरिया उत्सव के तहत 28 को ढोल प्रतियोगिता, प्रतियोगियों को करेगे पुरस्कृत

Sun Feb 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पत्रकारवार्ता में मथियास ने आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर लगाये कई आरोप महेश राठौर झाबुआ। रविवार को मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद द्वारा पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें झाबुआ के पार्षद एवं आदिवासी विकास परिषद […]

You May Like