उमरिया, 22 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के उमरिया में स्थित बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में वन्यजीव हाथी के बच्चे का कंकाल प्राप्त होने का मामला प्रकाश में आया है।
क्षेत्र संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व ने बताया कि वन्यजीव हाथी के बच्चे के कंकाल प्राप्त होने की घटना सोन नदी, कक्ष कमांक 458, बीट सेहरा बी, वनपरिक्षेत्र पनपथा कोर के अन्तर्गत कल प्रकाश में आई है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल वन्यजीव हाथियों के नदी पार करने का स्थान था। संभवतः नदी पार करने के दौरान हाथी का बच्चा दलदल में फंसने के कारण सोन नदी मे डूब गया तथा जलीय जीवों द्वारा उसका उपभोग कर लिया गया। इसके पश्चात अन्य स्थलीय मांसाहारी जीवों ने सोन नदी की सतह से कंकाल को किनारे खींच लिया गया।
इस संबंध में एनटीसीए नई दिल्ली और कार्यालय मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मध्यप्रदेश भोपाल से जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल को सुरक्षित किया गया है। हाथी के बच्चे का कंकाल तथा कुछ चमड़ा घटनास्थल पर पाया गया। सोन नदी के पास से कंकाल के अवशेष बरामद किये गए। उसका पोस्टमार्टम विशेषज्ञ वन्यजीव चिकित्सकों द्वारा किया गया। उसका बिसरा सुरक्षित करने के बाद निर्धारित प्रक्रिया अनुसार अंतिम संस्कार क्षेत्र संचालक डॉ अनुपम सहाय और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इस मामले में वन अपराध प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।