जबलपुर: नर्मदा प्राकट्योत्सव पर 3 और 4 फरवरी को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा और व्यवस्थाएं कर ली है। 700 से अधिक का फोर्स तैनात होगा। जिसमें जिले का 500 से अधिक बल तैनात होगा इसके अलावा 200 का ट्रैफिक बल व्यवस्था संभालेगा। अति. बल भी बुलाया जा रहा है। मेला स्थल के रूप में चिन्हित झंडा चौक, गौरीघाट, उमाघाट, दरोगाघाट, खारीघाट, जिलहरीघाट एवं सिद्धघाट में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारियों को नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
निर्धारित रूट पर चलेंगे ई- रिक्शा
नर्मदा जयंती पर यातायात पुलिस द्वारा निर्धारित किये रूट पर चलेगे। मार्ग की सफेद पट्टी के अंदर ही अपने वाहनों को खड़ा करना पड़ेगा। नर्मदा जयंती पर्व के पूर्व गौरीघाट एवं अन्य क्षेत्रों में चलने वाले ईरिक्शा चालकों की बैठक की पूर्व में बैठक भ्ीा हो चुकी है जिसमें आश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा चुके है। साथ ही जिसमें ई- रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी जा चुकी है।
स्थायी चौकी बनाई
तट पर एक स्थायी पुलिस चौकी भी बनाई जा रही है। पर्व के दौरान व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए माता वैष्णो देवी यात्रा दल द्वारा वॉकी-टॉकी लिए दस लोग भी तैनात करेंगे।
कहां कौन होगा तैनात
एसडीएम जबलपुर अभिषेक सिंह को नोडल अधिकारी तथा प्रभारी तहसीलदार रांझी राजीव मिश्रा, नायब तहसीलदार आधारताल आदित्य जंघेला एवं अतिरिक्त तहसीलदार बरेला आदर्श जैन को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की सहायता के लिए चार-चार अधिकारी-कर्मचारी भी तैनात किये गये है। नर्मदा प्राकट्योत्सव कार्यक्रम में मेला स्थल के लिए संपूर्ण व्यवस्था प्रभारी एसडीएम गोरखपुर अनुराग सिंह होंगे।
अधिकारियों को सौंपे दायित्व
नर्मदा प्राकट्योत्सव पर 3 और 4 फरवरी को मां नर्मदा के घाटों पर स्नान और पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। इस संबंध में जारी आदेश में नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव,ं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सोनाली दुबे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा को भी जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
इनका कहना है
नर्मदा प्राकट्योत्सव को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाएं दुरूस्त की जा रही है। जिले का 500 से अधिक बल तैनात होगा इसके अलावा 200 का ट्रैफिक बल व्यवस्था संभालेगा। अति. बल भ्ीा बुलाया जा रहा है। यातायात प्लान भी बना लिए गये है।
आनंद कलादगी, एएसपी