झाबुआ, 22 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में आबकारी टीम ने आज एक मकान पर छापा मार कर छह लाख रुपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब जप्त की।
आबकारी सूत्रों के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर आबकारी दल ने जिले की रानापुर तहसील के भाण्डाखेड़ा गांव में छापा मारा। यहाँ एक रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर घर के अंदर, छत पर और घर के पीछे रखी सुखी घांस से माउन्ट 6000 सुपर स्ट्रांग बियर कैन कुल 112 पेटी, बैगपाईपर व्हिस्की पाव 21 पेटी और गोवा व्हिस्की पाव 16 पेटी सहित कुल 149 पेटी शराब मिली, जिसे जप्त कर लिया गया। जप्त शराब की पेटियों में 1663.68 बल्क लीटर शराब पाई गई, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 6 लाख 24 हजार 480 रुपए बताया गया है।
इस मामले में दिला सिंगाड़ निवासी भाण्डाखेड़ा और गोरचंद भूरिया निवासी पांचवड़ा तहसील गरबाडा जिला दाहोद (गुजरात) के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।