आबकारी विभाग ने जप्त की छह लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब

झाबुआ, 22 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में आबकारी टीम ने आज एक मकान पर छापा मार कर छह लाख रुपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब जप्त की।

आबकारी सूत्रों के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर आबकारी दल ने जिले की रानापुर तहसील के भाण्डाखेड़ा गांव में छापा मारा। यहाँ एक रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर घर के अंदर, छत पर और घर के पीछे रखी सुखी घांस से माउन्ट 6000 सुपर स्ट्रांग बियर कैन कुल 112 पेटी, बैगपाईपर व्हिस्की पाव 21 पेटी और गोवा व्हिस्की पाव 16 पेटी सहित कुल 149 पेटी शराब मिली, जिसे जप्त कर लिया गया। जप्त शराब की पेटियों में 1663.68 बल्क लीटर शराब पाई गई, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 6 लाख 24 हजार 480 रुपए बताया गया है।

इस मामले में दिला सिंगाड़ निवासी भाण्डाखेड़ा और गोरचंद भूरिया निवासी पांचवड़ा तहसील गरबाडा जिला दाहोद (गुजरात) के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Next Post

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में हाथी के बच्चे का कंकाल मिला

Sat Feb 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उमरिया, 22 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के उमरिया में स्थित बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में वन्यजीव हाथी के बच्चे का कंकाल प्राप्त होने का मामला प्रकाश में आया है। क्षेत्र संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व ने बताया कि वन्यजीव हाथी […]

You May Like

मनोरंजन