पुणे में बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेना, एनडीआरएफ के जवान तैनात

पुणे, 25 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और पूणे जिले के संरक्षक मंत्री अजीत पवार ने जिले में हो रही भारी बारिश के मद्देनजर, गुरुवार को अधिकारियों को आवश्यक उपाय करने और जिले में बाढ़ की स्थिति के कारण प्रभावित नागरिकों को आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।

पुणे नगर निगम (पीएमसी) की आपदा प्रबंधन इकाई के दौरे के दौरान जिले में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के बाद बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम और पीएमआरडीए की टीमों पुणे शहर के एकतानगर, सिहांगड रोड, संगम क्षेत्र, शिवाजीनगर, हैरिस ब्रिज, शांतिनगर स्लम, दांडेकर ब्रिज, दत्तवाड़ी और विश्रांतवाड़ी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में को तैनात किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों के लिए राहत कार्य जारी है और बताया कि जिला प्रशासन बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सतर्कता से काम कर रहा है।

उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण जिन प्रभावित लोगों के खाद्यान्न की क्षति हुई है, उनके घरों तक राशन पहुंचाया जाएगा।

Next Post

बलिया में अवैध वसूली प्रकरण में 18 निलंबित, एसपी का ट्रांसफर

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बलिया/लखनऊ 25 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने बलिया में अवैध वसूली प्रकरण में गंभीर रुख अपनाते हुये कोतवाल और थानाध्यक्ष समेत 18 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है जबकि पुलिस अधीक्षक और एवं अपर पुलिस अधीक्षक […]

You May Like