किसान सम्मान निधि का सोमवार को वितरण करेंगे मोदी

नयी दिल्ली,21 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त जारी करके 22 हजार करोड़ रुपए की राशि का वितरण करेंगे।
श्री चौहान ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि भागलपुर में 24 फरवरी को देशव्यापी किसान सम्मान समारोह आयोजित होगा। प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि होंगे।
श्री चौहान ने कहा कि किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त में 22 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि देशभर के लगभग 9.80 करोड़ किसानों को मिलेंगे। किसान सम्मान योजना की पिछली 18वीं किस्त में किसानों को 20,665 करोड़ रुपए दिए गए थे।
श्री चौहान ने कहा कि किसान कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस निधि से अभी तक लगभग नौ करोड़ 60 लाख किसानों के खाते में पैसा जाता था। कृषि मंत्रालय छूटे पात्र किसान का नाम जोड़ने की प्रक्रिया चलाता रहा है। इसलिए इस बार लगभग नौ करोड़ 80 लाख किसानों को 22 हजार करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जाएगी।
उन्हाेंने कहा कि भागलपुर के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई मंत्री भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन केवल बिहार में नहीं होगा, बल्कि इसका हर स्तर पर आयोजन हो रहा है। ब्लॉक स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर राज्य सरकार आयोजन करेंगी।
श्री चाैहान ने कहा कि देशभर में 731 कृषि विज्ञान केंद्रों में भी कार्यक्रम का आयोजन होगा। राज्यों के कृषि मंत्री और सांसद और विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में इस कार्यक्रम से जुडेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण डीडी किसान, माय गॉव पर वेबकास्ट, यूट्यूब, फ़ेसबुक और देशभर के पांच लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर पर भी किया जाएगा।
किसान सम्मान निधि ने छोटे किसानों की जिंदगी बदली है। लगभग ढाई करोड़ किसान भौतिक और वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
इस योजना के अंतर्गत किसानों को छह हजार रुपए तीन किस्तों में सीधे दिये जाते हैं। अभी तक लगभग 3.46 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में डाले गए हैं। उन्नीसवीं किस्त जारी होते ही कुल 3.68 लाख करोड़ रुपए किसानों के खातों में पहुंचेंगे। श्री चाैहान ने बताया कि इस योजना के तहत प्राप्त धनराशि ने किसान की ऋण बाधाओं को दूर करने में मदद की है। किसान की जोखिम लेने की क्षमता भी बढ़ी है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम के अतिरिक्त भागलपुर में बरौनी डेयरी ने एक दुग्ध उत्पाद संयंत्र प्रारंभ किया जायेगा जिसकी दूध प्रसंस्करण की क्षमता लगभग दो लाख लीटर है। मोतीहारी बिहार में सेंटर ऑफ एक्सिलेन्स का उद्घाटन भी करेंगे।इसके अलावा 526 करोड़ रुपये की लागत से 36.45 किलोमीटर एक रेल लाइन और रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे।

Next Post

निवेशकों के लिए डिपॉजिटरी ने किया सहयोग

Fri Feb 21 , 2025
मुंबई 21 फरवरी (वार्ता) नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एन एस डी एल ) और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (सीएसडी एल ) ने अपने अपने निवेशक ऐप में एकीकृत करने की घोषणा की है। इन दोनों ने आज यह घोषणा करते हुए कहा कि ये सुविधाएँ मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस में […]

You May Like