पेवर्स फैक्ट्री में रखे आईल ड्रम में लगी आग

इंदौर. धार रोड स्थित जवाहर टेकरी में बुधवार शाम एक पेवर्स फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

चंदन नगर पुलिस ने बताया कि आग लगने की सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई थी, जिससे हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. वहीं फायर ब्रिगेड एसआई रूपचंद पंडित ने बताया कि आग फैक्ट्री में आइल के एक ड्रम के पास लगी, जिससे ड्रम में आग फैलने से धुएं के गुबार उठने लगे. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब तीन टैंकर पानी डालकर आग पर नियंत्रण पाया. फैक्ट्री में इंटरलॉकिंग टाइल्स और पेवर्स ब्लॉक बनाने का काम होता है. आग लगते ही वहां मौजूद सभी कर्मचारी बाहर निकल आए, जिससे बड़ा हादसा टल गया. पुलिस ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या गर्मी के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

Next Post

राजीव गांधी चौराहे के पास फलों की दुकानों में आग, तीन जलकर खाक

Thu Feb 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर. राजीव गांधी चौराहे के पास स्थित फलों की दुकानों में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई, जिससे तीन दुकानें जलकर खाक हो गईं. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. […]

You May Like

मनोरंजन