मुरैना, 03 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में सात दिन से लापता एक बच्चे का शव आज बीहड़ों से बरामद होने के बाद परिजन ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।
सिविल लाइंस थाना पुलिस सूत्रों के अनुसार शिवनगर निवासी बालक सीताराम कुशवाह 27 नवंबर को अपने मजदूर पिता को खाने का टिफिन देने गया था। उसके बाद वो घर नहीं लौटा। परिजन ने उसकी सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।परिजन ने मृतक बालक द्वारा उसी दिन बनाए गए वीडियो की क्लिप पुलिस को उपलब्ध कराई, जिसमें उसी का एक परिचित युवक उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जाता दिखाई दे रहा है।
पुलिस ने इस संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हत्या के पीछे कथित प्रेम प्रसंग की आशंका व्यक्त की है। पुलिस जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रही है।