यातायात में बाधक ठेले- टपरे हटाए गए

शिकायतें आने पर यातायात विभाग की कार्यवाही

 

नवभारत, जबलपुर। शहर के यातायात में बाधा डालने वाले सडक़ किनारे खड़े ठेले- टपरे, दुकानों और नो पार्किंग में खड़े हुए वाहनों पर यातायात पुलिस मालवीय चौक द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को मालवीय चौक से लेकर तुलाराम चौक और तीन पत्ती तक सडक़ के किनारे फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों, ठेले, टपरे वालों पर यातायात डीएसपी संतोष शुक्ला के नेतृत्व में   कार्रवाई की गई। डीएसपी संतोष शुक्ला ने बताया कि मालवीय चौक के व्यापारियों एवं कुछ संस्थाओं द्वारा लगातार शिकायतें दी जा रही थी। जिसमें सडक़ किनारे अवैध रूप से खड़े ठेले, टपरे, बाहर तक रखे दुकानों के सामानों को हटवाया गया। इसके अलावा नो- पार्किंग में खड़े वाहनों को भी हटाते हुए,वाहन मालिकों को समझाइश दी गई कि वह सडक़ किनारे नो- पार्किंग में वाहन खड़ा ना करें अन्यथा उनके ऊपर चालानी कार्रवाई भी की जाएगी। आगे मनमानी करने पर इनके ऊपर चालानी कार्रवाई यातायात पुलिस द्वारा की जाएगी।

सिविक सेंटर और गोलबाजार में भी कार्रवाई

यातायात मालवीय चौक डीएसपी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मालवीय चौक से लेकर तुलाराम चौक और तीन पत्ती चौक तक तो कार्रवाई की गई। इसके अलावा दो टीमें बनाकर सिविक सेंटर और गोल बाजार भेजी गई थी,जहां पर भी यातायात पुलिस ने सडक़ों के किनारे लगाए गए ठेले- टपरे और अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाया गया, जिससे आवागमन करने वाले लोगों को समस्या ना हो।

लगातार जारी रहेंगी कार्यवाहियां

मालवीय चौक थाना डीएसपी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले और यातायात को प्रभावित करने के लिए सडक़ों के किनारे खड़े होने वाले वाहनों और कब्जा कर ठेले टपरे लगाने वालों की ऊपर सख्त कार्यवाही करने के लिए साप्ताहिक कार्य योजना के तहत अब रोजाना कार्यवाहियां की जाएगी। इस कार्यवाही से शहर की सडक़ों पर यातायात की समस्या से लोगों को छुटकारा मिलेगा।

Next Post

15 लाख क्विंटल के पास पहुंचा गेंहू का उपार्जन

Wed May 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 105 केंद्रों पर चल रही है खरीदी   नवभारत, जबलपुर। जिले में चल रही समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का आंकड़ा लगभग 15 लाख के पास पहुंच चुका है,जो कि पिछले वर्ष की तुलना में इस […]

You May Like

मनोरंजन