जबलपुर: कटंगी चौकी बेलखाडू में ग्राम चंडी मेला में चाकूबाजी में एक युवक घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक श्रीमती रेखा पटवा 39 वर्ष निवासी बेलखाडू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि राज पटवा 21 वर्ष का उसका बेटा है.
ग्राम करारी की चंडी मेला में दुकान लगाते हैं। ग्राम करारी में चंडी मेला होने से वह मनहारी की दुकान लेकर एवं बेटा राज पटवा खिलौने की दुकान लेकर चंडी मेला में आजू बाजू लगाये थे। रात लगभग 8-30 बजे पहचान के सेरू उर्फ अनिकेत लोधी एवं सौरभ ठाकुर तथा मोहित गोंड़ उसके लडक़े की दुकान में आये ओर बोले कि राज हमें पार्टी करनी है एक हजार रूपये दो, उसने बेटे ने रूपये देने से मना किया तो सभी ने मारपीट की और सौरभ ने चाकू से हमला कर चोट पहुंचा दी।