सडक़ दुर्घटना में भाजपा नेता का निधन

 

उज्जैन। इंदौररोड पर रविवार रात भाजपा नेता को तेजगति से आये वाहन ने कुचल दिया। सडक़ पार करते समय हुई दुर्घटना में भाजपा नेता की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया है।

सेशवानी मोहल्ला केडी गेट मार्ग पर रहने वाले भाजपा नेता और पूर्व एल्डरमेन रजा अली सिद्धिकी पिता मुस्ताक अली (72) रविवार को रिश्तेदारी में शादी होने पर निनौरा गये थे। जहां से वह देर रात वापस आने के लिये सडक़ की दूरी ओर खड़ी एक्टिवा लेने के लिये जा रहे थे, उसी दौरान तेजगति में आए अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। दुर्घटना होते ही चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला। शादी समारोह में शामिल लोगों ने दुर्घटना देखी तो तत्काल दौडक़र पहुंचे। रजा अली गंभीर रूप से घायल हुए थे। उन्हे निजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर नानाखेड़ा थाना पुलिस निजी अस्पताल पहुंची और शव को रात में ही जिला अस्पताल लाया गया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि 4 दिन पहले ही बैंगलोर से लौटते थे। कुछ महिनों से अपने बेटे के यहां रहने चले गये थे। उनके 2 बच्चे है, जो बैंगलोर में जॉब करते है। पुलिस के अनुसार मामले में मर्ग कायम किया गया है। अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिये टोल पर लगे कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वाहन इंदौर की ओर जाना बताया जा रहा है।

Next Post

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सांसद प्रत्याशी ने जमा किया नामांकन

Mon Apr 22 , 2024
शहीद पार्क पर हुई आमसभा, कांग्रेस पर साधा निशाना   उज्जैन। लोकसभा सीट उज्जैन-आलोट पर सांसद प्रत्याशी बनाए गये अनिल फिरोजिया ने सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजदूगी में अपना नामांकन जमा किया। इससे पहले रैली निकाली गई। उसके बाद शहीद पार्क पर आमसभा रखी गई। जिसमें मुख्यमंत्री […]

You May Like