एक लाख दो हजार लोगों ने शौचालय के सामने ली सेल्फी

विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर शौचालय सुपर स्पॉट

इंदौर: आज विश्व शौचालय दिवस के तहत टॉयलेट सुपर स्पॉट अभियान में लोगों ने जमकर भाग लिया. अभियान की शुरुआत सुबह 7 बजे एमआर 10 सड़क पर स्थित होटल मेरियट के पास शौचालय से की गई। इस मौके पर महापौर, विधायक और आयुक्त ने सेल्फी लेकर जनता को अभियान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. एक लाख के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करते हुए एक लाख दो हजार लोगों ने सेल्फी ली.

नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के क्रम में वाटर प्लस और सेवन स्टार सर्टिफिकेट प्राप्त करने को लक्ष्य लेकर शासन की गाइडलाइन अनुसार विश्व शौचालय दिवस (वर्ल्ड टॉयलेट डे) दिवस मनाया. आज निगम प्रशासन द्वारा शौचालय सुपर स्पॉट अभियान के तहत महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, आयुक्त शिवम वर्मा दने झोन क्रमांक 8 वार्ड 28 के एमआर 10 रोड होटल मेरियट के पास स्थित शारदा मठ स्थित शुलभ शौचालय परिसर में शौचालय सुपर स्पॉट अभियान की.

इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रभारी अश्विन शुक्ल, राजेंद्र राठौर, पार्षद शज्योति शरद पवार, मनोज मिश्रा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी, उपायुक्त शैलेश अवस्थी, झोनल अधिकारी सीएसआई, एनजीओ संस्था एवं अन्य उपस्थित थे. विश्व शौचालय दिवस (वर्ल्ड टॉयलेट डे) मौके पर प्रातः स्वच्छता गीत पर जुम्बा की प्रस्तुति, आर्टिस्ट की टीम द्वारा विश्व शौचालय दिवस पर नुक्कड नाटक खेला गया. उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शौचालय के केयर टेकर व हेल्पर का सम्मान किया गया.

लक्ष्य हुआ पूर्ण
महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त शिवम वर्मा एवं स्वास्थ्य प्रभारी अश्विन शुक्ल ने बताया कि वर्ल्ड टॉयलेट डे के उपलक्ष्य में शौचालय सुपर स्पॉट अभियान के तहत शौचालयों के सामने 1,00,000 सेल्फी लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इंदौर के जागरूक नागरिकों ने इस अभियान को ऐतिहासिक बनाते हुए 1,02,202 सेल्फी ली हैं.

स्वच्छता के प्रति जागरूकता की मिसालः महापौर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि महज एक आंकड़ा नहीं, बल्कि इंदौरवासियों के स्वच्छता के प्रति समर्पण और जागरूकता की अद्भुत मिसाल है. आपके द्वारा ली गई प्रत्येक सेल्फी में इंदौर की साफ-सफाई के प्रति आपका प्रेम छुपा है. इस उपलब्धि पर मैं समस्त शहरवासियों को धन्यवाद देता हूं. आप ही हैं हमारे असली हीरो.

स्वास्थ्य प्रभारी ने की थी जनता से अपील
स्वस्थ प्रभारी अश्विनी शुक्ल ने कहा कि विश्व शौचालय दिवस पर शहर की जनता को साथ लेकर 1 लाख सेल्फी का लक्ष्य रखा गया था और शहरवासियों से जनता शौचालय के साथ सेल्फी लेने की अपील की थी, जिसे जनता ने सुनते हुए लक्ष्य से अधिक सेल्फी ली. इसका मुख्य उद्देश्य शहर में स्वच्छ शौचालयों से नागरिकों को इसके प्रति जागरूक करना है

Next Post

पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला

Wed Nov 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल:निशातपुरा इलाके में रहने वाले एक युवक पर दो लोगों ने चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया. दोनों के बीच पुराना विवाद चल रहा था. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती […]

You May Like