जकार्ता 19 फरवरी (वार्ता) इंडोनेशिया के पूर्वी मालुकु प्रांत में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए।
मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने बताया कि जकार्ता समयानुसार आज सुबह 06:39 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गयी।
एजेंसी के अनुसार भूकंप का केंद्र सेराम बागियन तिमुर रीजेंसी से 68 किमी दक्षिण-पूर्व में समुद्र तल से 20 किमी की गहराई पर स्थित था।
एजेंसी ने कहा कि भूकंप से बड़ी लहरें उठने की उम्मीद नहीं थी इसलिए सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गयी।