दो युवकों को चाकू से गोदा, एक गंभीर

जबलपुर । अधारताल थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने दो युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया हमले में दोनों युवक घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया जिसमें से एक युवक को गंभीर चोटें आने से प्राथमिक उपचार के बाद  मेडिकल रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही हैं। वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था। टीआई राजकुमार खटीक ने बताया कि फैसल अंसारी 19 वर्ष निवासी गाजीनगर गोहलपुर ने बताया कि वे पिपरिया में फैब्रीकेटर्स का काम करता है। रात में वे साथी सोनू के साथ मोटर सायकल से खजरी रमजान मार्बल के सामने वाली गली में पहुॅचा जहां खजरी निवासी राजा चाकू से उसकी हत्या करने की नियत से पेट में मारा तो वह थोडा पीछे हटा तो चाकू उसके पेट में दाहिने तरफ लगा राजा ने पुन: चाकू से हमला किया तो उसने हाथ से रोका जिससे वायें हाथ में चोट आयी तभी सोनू अंसारी बीच बचाव करने लगा तो राजा ने चाकू से हमलाकर सोनू को भी चोट पहुंचा दी। फैसल अंसारी का उपचार मेडिकल कालेज में चल रहा हैं।

Next Post

अज्ञात कार की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल

Tue Feb 18 , 2025
कटनी। जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लखाखेरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर एक अज्ञात कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, जगतपुर उमरिया गांव निवासी असलाम पिता […]

You May Like