ग्वालियर। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत पदाधिकारी एवं स्थानीय रेडक्रॉस समिति के सचिव दीपक भार्गव के साथ डबरा के सिटी थाने पदस्थ उप निरीक्षक शुभम शर्मा ने बदसलूकी की।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए थाने का घेराव कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी पहुंचे मौके पर पहुंचे। सिटी थाने का घेराव करने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पहुंचे वउपनिरीक्षक शुभम शर्मा के निलंबन की मांग की। एएसपी निरंजन शर्मा ने शुभम शर्मा को निलंबत कर दिया है।