महू. महू क्षेत्र में रात करीब 9:45 बजे एक गंभीर मारपीट की घटना सामने आई. लोकेश सालवे और शिवम चौहान ने 26 वर्षीय मोहम्मद नावेद और घायल वसीम को अश्लील गालियाँ दी और बुरी तरह से मारा-पीटा.
थाने पहुंचे फरियादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह और वसीम अस्पताल में काम करते थे, और घटना के समय लोकेश सालवे और शिवम चौहान मोटरसाइकिल से आए. दोनों ने वसीम और नावेद का रास्ता रोक लिया और उन्हें गालियाँ दीं. इसके बाद, लोकेश सालवे ने वसीम के सिर, कंधे और कमर में चोटें पहुंचाई, जबकि शिवम चौहान ने नावेद को डंडे से मारा, जिससे नावेद की दाहिनी कलाई में चोट आई. इस बीच आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है और आरोपियों के खिलाफ जांच कर रही है.