
जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट रोड में एक बेकाबू कार 20 फीट नीचे सडक़ से उतरकर झाडिय़ों में जाकर घुस गई। हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए। हादसे के दौरान राहगीर बाल-बाल बचे वरना बडा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार को क्रेन की मदद से निकाला गया। घायलों को राहगीरों की मदद से पहले ही अस्पताल पहुंचा दिया गया। पुलिस ने कार को जब्त कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
