दो दिन का अवकाश होने के कारण फिर बढ़ी कुंभ यात्रियो की भीड़

रीवा-प्रयागराज हाइवे में लगा जाम, व्यवस्था बनाने में जुटी पुलिस और प्रशासन

नवभारत न्यूज

रीवा, 16 फरवरी, महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले तीर्थ यात्रियो की भीड़ एक बार फिर बढ़ गई है. वीकेंड के चलते भीड़ बढ़ी है, शनिवार की रात हाइवे में लम्बा जाम लगा. प्रयागराज बार्डर चाकघाट में रात में लम्बा जाम लगा, सुबह राहत मिली. लेकिन दिन भर जाम की स्थित बनी रही. उधर ट्रेन रद्द हो जाने से रीवा रेलवे स्टेशन में हजारो यात्रियो को मुसीबत का सामना करना पड़ा. जैसे-जैसे महाकुंभ समापन की ओर है वैसे-वैसे भीड़ बढ़ती जा रही है. शनिवार और रविवार को अवकाश होने के कारण कुंभ यात्री प्रयागराज पहुंचने के लिये. रीवा से चाकघाट बार्डर तक हाइवे में कई जगह जाम लगा. बाईपास में कई किलो मीटर तक लगे जाम के कारण शहर में स्थित बिगड़ गई. अधिकांश वाहन शहर से होकर निकले, जिसके कारण शहर के अंदर भी जाम लग गया. हाइवे से महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडू सहित दक्षिण भारत से आने वाले यात्री गुजर रहे है. रविवार को हाइवे में लम्बा जाम लगा रहा. हालाकि जाम से निपटने के लिये पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. 26 फरवरी को महहाकुंभ का समापन होगा. इसके पहले कुंभ यात्रियो की भीड़ कम होने का नाम नही ले रही है. प्रयागराज से लेकर रीवा हाइवे में भी जगह-जगह जाम लग रहा है. हालाकि पहले जैसी स्थित नही है. वाहनो की संख्या बढऩे पर कुछ घंटो का जाम लग रहा है.

ट्रेन रद्द होने से हजारो यात्री परेशान

रीवा रेलवे स्टेशन से जाने वाली दो ट्रेन अचानक रद्द कर दी गई. जिसके कारण यात्रियो की समस्या बढ़ गयी. रेलवे स्टेशन में दो दिन से यात्री पड़े हुए थे, दोपहर 2 बजे रीवा से चलकर जबलपुर जाने वाली शटल एवं शाम को रीवा से चलकर नई दिल्ली आनंद बिहार जाने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया गया. जिसके कारण यात्री सफर नही कर पाये. दरअसल दिल्ली स्टेशन में हुई भगड़द के बाद यह कदम उठाया गया. आनन्द बिहार ट्रेन प्रयागराज होकर जाती है जिसके कारण कुंभ यात्री भारी संख्या में स्टेशन पहुचे थे. इसी तरह जो यात्री प्रयागराज से लौटे थे और जबलपुर-कटनी जाना था वह सफर नही कर पाये. उमरिया के वीरेन्द्र कोरी ने बताया कि वह दो दिन से इंतजार कर रहे थे प्रयागराज जाने का, लेकिन आनन्द बिहार ट्रेन रद्द होने से नही जा सके. वही नासिक जा रहे महेश शिंदे ने बताया कि प्रयागराज से लौटने के बाद वह रीवा से जबलपुर जाने वाले थे, लेकिन ट्रेन रद्द होने से नही पहुंच सके.

रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचे कमिश्न और आईजी

प्रयागराज महाकुंभ मेले में तीर्थयात्रियों की भीड़ लगातार जारी है. सडक़ मार्ग के साथ-साथ रेल मार्ग से भी हजारों तीर्थयात्री कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. संभाग के प्रमुख रेलवे स्टेशन सतना में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ है. नियमित ट्रेनों के साथ साथ मेला स्पेशल ट्रेनों से तीर्थयात्रियों को प्रयागराज भेजने की व्यवस्था की गयी है. यात्रियों के ठहरने के लिए रेलवे द्वारा पंडाल बनाये गये हैं. रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद तथा आईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने सतना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करके यात्रियों की सुरक्षा और सुरक्षित आवागमन के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कमिश्नर और आईजी ने तीर्थयात्रियों से भेंट करके उनसे रेलवे स्टेशन में की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. तीर्थयात्रियों ने रेलवे स्टेशन में की गयी व्यवस्थाओं की सराहना की. कमिश्नर तथा आईजी ने प्लेटफार्म जाकर भी यात्रियों से भेंट की तथा सुगम यात्रा एवं कुंभ स्नान के लिए शुभकामनाएं दी. मौके पर उपस्थित कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार ने तीर्थयात्रियों के लिए की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवेश सिंह बघेल, एसडीएम राहुल सिलाडिय़ा, सीएसपी महेन्द्र सिंह तथा अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में तीर्थयात्री उपस्थित रहे. कमिश्नर बीएस जामोद एवं आईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचकर की गयी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.

Next Post

गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

Sun Feb 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वडोदरा 16 फरवरी (वार्ता) गुजरात जायंट्स महिला टीम ने रविवार को टॉस जीतकर वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्युपीएल) के तीसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज यहां गुजराज जायंट्स की कप्तान […]

You May Like