राजघाट पौड़ी में हुआ हादसा
जबलपुर। कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम राजघाट पौड़ी में तेज रफ्तार बाइकों में भिड़ंत हो गई जिसमें एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि जितेन्द बर्मन 35 वर्ष निवासी ग्राम केवलारी थाना पनागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रेमनगर कटंगी निवासी राजेश बर्मन के यहां शादी कार्यक्रम में आया था शादी के बाद मोटर सायकल में पीछे पनागर निवासी राजेश बर्मन को बैठाकर एवं कटंगी निवासी भांजा मनीष बर्मन अपनी मोटर सायकल सीडी डीलक्स क्रमांक एमपी 20 एन क्यू 4322 से साथ में पनागर केवलारी आ रहे थे। राजघाट पौड़ी के आगे पहॅुचे तभी तभी पीछे से आ रही मोटर सायकल क्रमाक एमपी 20 जेड क्यू 0519 का चालक तेज गति लापरवाही पूर्वक चलाते हुये उसके आगे मोटर सायकल मे जा रहे मनीष बर्मन की मोटर सायकल में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे मनीष बर्मन वहीं गिर गया जिसके सिर हाथ पैर एवं शरीर में चोटें आने से मनीष बर्मन 25 वर्ष निवासी बजरिया मोहल्ला कटंगी की मौत हो गयी।
इधर कारें भिड़ी-
शास्त्री ब्रिज चौक पर देर रात दो कारों में भिड़ंत हुई। टक्कर इतनी जोरदार रही कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आई है।