पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
इंदौर. भंवरकुआं पुलिस ने एक आरोपी को कब्जे से चार अवैध तेजधार वाले चाकू जब्त किए है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
भंवरकुंआ थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि भंवरकुआं पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक राजीव गांधी चौराहा रिंग रोड पर अवैध हथियार सप्लाई करने आ रहा है. इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की और मौके पर पहुंचे संदिग्ध युवक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने लगा. पुलिस ने 19 वर्षीय गणेश निहाले पिता मयाराम निहाले की घेराबंदी कर उसे धर दबोचा. आरोपी अहीरखेडी का रहने वाला है. पूछताछ में पता चला कि गणेश निहाले पहले भी कुख्यात बदमाश सौरभ राजपूत और उसके साथी योगेश नाथ उर्फ शूटर को हथियार सप्लाई कर चुका है. जानकारी मिलने के पुलिस ने योगेश नाथ को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने कबूल किया कि वह अपनी महिला मित्र को महंगे गिफ्ट देने और महंगी लाइफस्टाइल बनाए रखने के लिए अपराधियों को हथियार सप्लाई करता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चार तेजधार अवैध चाकू (तलवारनुमा तर्तड़ी) जब्त किए है. आरोपी परभंवरकुंआ थाने पहले से कई मामले दर्ज है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरम दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर यह भी पता लगा रही है कि उसने और किन लोगों को हथियार सप्लाई किए हैं.