अवांछित तत्वों ने नवोदय विद्यालय में घुसकर छात्र को बेदम पीटा

आक्रोशित छात्रों ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की, समझौते से बनी बात

नवभारत न्यूज

सतना . जिले के रहिकवारा क्षेत्र में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की सुरक्षा पर उस वक्त गंभीर सवाल खड़े हो गए जब कुछ अवांछित तत्वों ने अंदर घुसकर एक छात्र की बेदम पिटाई कर दी. इस मामले में विद्यालय प्रबंधन का लचर रवैया देखते हुए छात्र आक्रोशित हो गए और सुरक्षा की गुहार लगाते हुए जसो पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग शुरु कर दी.

जिले के रहिकवारा क्षेत्र में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के सैकड़ों छात्र गुरुवार को अचानक आक्रोशित होकर परिसर के गेट पर जमा हो गए. जहां पर कुछ देर तक नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करने के बाद एकत्रित छात्रों ने जसो थाने की ओर मार्च कर दिया. लेकिन उनके थाने पहुंचने से पहले ही पुलिसकर्मी बीच रास्ते में उन तक पहुंच गए. छात्रों ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस कर्मियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की. जिसे देखते हुए पुलिस कर्मियों ने उन्हें समझाइस दी और वापस विद्यालय की ओर ले आए. लेकिन छात्रों का आक्रोश कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था. आक्रोश के पीछे का कारण पूछे जाने पर छात्रों ने बताया कि बुधवार को दो छात्रों के बीच आपस में मारपीट हो गई थी. जिसे संज्ञान में लेते हुए प्राचार्य शैलेश गुप्ता द्वारा दोनों छात्रों के परिजनों को विद्यालय में तलब किया गया. जिसमें से एक छात्र के परिजन अपने साथ कुछ और लडक़ों को लेकर अंदर आ गए. हलांकि गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मी ने उन्हें रोकने की कोशिश की. लेकिन वे धक्का देते हुए अंदर घुस गए. प्राचार्य से मिलने के बजाए परिजन और बाहरी लडक़ों ने उस छात्र को पकड़ लिया जिससे उनके बच्चे के साथ मारपीट हुई थी. परिजन और बाहरी लडक़े देखते ही देखते उक्त छात्र पर टूट पड़े. छात्रों के अनुसार लात-घंूसे बरसाते हुए छात्र की बेदम पिटाई की गई. घटना होती देख जब अन्य छात्र बचाने के लिए भागते हुए आए तो परिजन और बाहरी लडक़े वहां से भाग निकले. वहीं जिस बालक के परिजनों ने मारपीट की थी, वह छात्र भागते हुए प्राचार्य के पास पहुंच गया. जिसे देखते हुए प्राचार्य ने उसे अपनी सुरक्षा में लेते हुए आक्रोशित छात्रों को वापस लौटने के लिए कहा. इस रवैऐ को देखते हुए छात्रों के बीच आक्रोश भडक़ गया. छात्रों ने कहना था कि परिजन और बाहरी लडक़ों की पिटाई के चलते एक ओर जहां छात्र की नाक से खून बहने लगा वहीं उसके गुप्तांग सहित शरीर के अन्य हिस्से पर भी चोट लगी है. लेकिन इसके बावजूद भी प्राचार्य द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

पुलिस की मौजूदगी में राजीनामा

घटना को देखते हुए विद्यालय के प्राचार्य द्वारा दोनों छात्रों के अभिभावकों को तलब किया गया. दोनों छात्रों के अभिभावकों से शपथ पत्र के जरिए इस बात का लिखित आश्वासन लिया गया कि आगे से ऐसी कोई भी घटना नहीं होगी. दोनों पक्ष के बीच समझौता हो जाने के कारण पुलिस भी वहां से वापस लौट गई. प्राचार्य श्री गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि छात्र की नाक से खून बह रहा था. जिसे देखते हुए संबंधितों और अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराने की बात उनके द्वारा की गई थी. लेकिन चोटिल छात्र के परिजनों द्वारा मना करने और मामले को वहीं पर समाप्त करने की बात कहने के कारण ऐसा नहीं कराया गया.

छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप

दोनों छात्रों के बीच हुए समझौते की जानकारी जब विद्यालय के छात्रों को मिली तो उन्होंने प्राचार्य की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा यह गंभीर घटना को दबाने का प्रयास है. इससे एक ओर जहां अवांछित तत्वों का मनोबल बढ़ेगा वहीं दूसरी ओर छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होगी. छात्रों के अनुसार विद्यालय की व्यवस्था में कुछ भी ठीक नहीं है. प्राचार्य द्वारा बात-बात पर यही धमकी दी जाती है कि उन्हें बोर्ड का पेपर नहीं देने दिया जाएगा और इसके साथ ही 10 हजार रु का ड्यूज चढ़ा सभी को वापस घर भेज दिया जाएगा. इतना ही नहीं बल्कि घटना का विरोध करने के दौरान प्राचार्य द्वारा वीडियो बनाकर छात्रों को चिंहित करने की बात कहते हुए कार्रवाई की धमकी दी जा रही थी.

Next Post

महिला को टक्कर मार पेड़ से टकराई कार, मौके पर मौत

Fri Feb 14 , 2025
आक्रोशित परिजनों ने बेला-गोविंदगढ़ मार्ग पर किया चक्काजाम नवभारत न्यूज सतना . सडक़ पार कर रही महिला को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार पेड़े से जा टकराई. इस घटना के चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग […]

You May Like