राष्ट्रीय खेलों में रिलायंस फाउंडेशन के एथलीटों ने रचा इतिहास, 20 स्वर्ण सहित 43 पदक जीते

*देहरादून, 14 फरवरी, 2025:* राष्ट्रीय खेलों में रिलायंस फाउंडेशन के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 43 पदक हासिल किए हैं। इनमें 20 स्वर्ण, 16 रजत और 7 कांस्य पदक शामिल हैं। एथलेटिक्स में रिलायंस फाउंडेशन के एथलीटों ने झंडे गाड़ दिए और कुल 21 पदक अपने नाम किए। 100 मीटर, 200 मीटर और 4×100 मीटर रिले में तीन स्वर्ण पदक जीतकर अनिमेष कुजूर स्टार खिलाड़ी बनकर उभरे।

 

ज्योति याराजी ने स्वर्ण जीतने का सिलसिला जारी रखते हुए 100 मीटर बाधा दौड़ और 200 मीटर स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक जीते। राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक तेजस शिरसे ने पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण जीतकर पदकों की संख्या में इजाफा किया। ज्योति और तेजस दोनों ने पिछले तीन राष्ट्रीय खेलों में लगातार स्वर्ण पदक जीता है। सावन ने भी 5000 मीटर और 10000 मीटर में स्वर्ण पदक दिलवाए, किरण म्हात्रे ने 10000 मीटर रजत पदक जीता। इसके साथ ही किरण ने 2025 में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।

 

रिलायंस फाउंडेशन हाई परफॉरमेंस सेंटर, ओडिशा के हेड कोच मार्टिन ओवेन्स ने कहा, “रिलायंस फाउंडेशन के एथलीटों के लिए यह एक बहुत ही सफल राष्ट्रीय खेल रहा। हमने अकेले एथलेटिक्स में सात व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए और कई नए मीट रिकॉर्ड बनाए। हमारे एथलेटिक्स दल ने 12 स्वर्ण पदक जीते, हमें उम्मीद है कि इससे उन्हें आने वाले सीज़न के लिए आत्मविश्वास मिलेगा।”

 

मौमिता मंडल ने लंबी कूद में स्वर्ण और 100 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीता। साथियन ज्ञानसेकरन ने टेबल टेनिस पुरुष युगल में स्वर्ण, पुरुष एकल में रजत और पुरुष टीम स्पर्धा में कांस्य पदक दिलवाया। गनीमत सेखों ने स्कीट में स्वर्ण पदक जीता, क्वालीफिकेशन राउंड में 124 के स्कोर के साथ उन्होंने राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया। अनुभवी निशानेबाज गुरप्रीत सिंह ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में रजत और 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता। नीरज कुमार ने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन इवेंट में स्वर्ण पदक जीता, जबकि पलक गुलिया ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में रजत पदक जीता। आशी चौकसे ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

 

बैडमिंटन की प्रतिभाशाली खिलाड़ी उन्नति हुड्डा ने हरियाणा की महिला टीम चैंपियनशिप जीत में अहम भूमिका निभाई और अनुपमा उपाध्याय ने पिछले संस्करण के स्वर्ण पदक के बाद महिला एकल में रजत पदक जीता। तीरंदाजी में गोल्डी मिश्रा ने पुरुषों की रिकर्व टीम स्पर्धा में स्वर्ण और मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, जबकि जुयेल सरकार ने पुरुषों की रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतकर अपने अभियान का शानदार समापन किया। पेरिस ओलंपिक के बाद वापसी करते हुए लवलीना बोरगोहेन ने भी मुक्केबाजी में महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग में उच्च श्रेणी का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।

Next Post

अवांछित तत्वों ने नवोदय विद्यालय में घुसकर छात्र को बेदम पीटा

Fri Feb 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आक्रोशित छात्रों ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की, समझौते से बनी बात नवभारत न्यूज सतना . जिले के रहिकवारा क्षेत्र में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की सुरक्षा […]

You May Like