कोलंबो 14 फरवरी (वार्ता) कुसल मेंडिस (101) की शतकीय, कप्तान चरित असलंका (नाबाद 78) और निशान मदुश्का (51) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर श्रीलंका ने शुक्रवार को दूसरे एकदिवसीय मैच ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य दिया।
आज यहां आर. प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने छठे ही ओवर में 15 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका (छह) का विकेट गवां दिया। उन्हें ऐरन हार्डी ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कुसल मेंडिस ने निशान मदुश्का के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई। 25वें ओवर में बेन ड्वारश्विस ने निशान मदुश्का (51) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद ऐडम जम्पा ने कुसल मेंडिस को मैथ्यू शॉर्ट के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। कुसल मेंडिस ने 115 गेंदों में 15 चौके लगाते हुए (101) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। कामिंडु मेंडिस (चार) को शॉन ऐबट ने बोल्ड आउट किया। कप्तान चरित असलंका और जनित लियानगे ने आखिरी ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के लिए 281 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। चरित असलंका ने 65 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लगाते हुए (नाबाद 78) और जनित लियानगे 21 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से (नाबाद 32) रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारश्विस,ऐरन हार्डी, शॉन ऐबट और ऐडम जम्पा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।