भारत बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप से बाहर

भारत बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप से बाहर

क्विंगदाओ (चीन), 14 फरवरी (वार्ता) भारत का बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप 2025 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पूर्व चैंपियन जापान से 0-3 से हार के बाद टूर्नामेंट में अभियान समाप्त हो गया।

मैच की शुरुआत में ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की मिश्रित युगल जोड़ी ने जापान की हिरोकी मिडोरिकावा और नात्सु सैतो की जोड़ी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय जोड़ी ने दूसरे गेम में जोरदार वापसी करते हुए निर्णायक गेम के लिए मजबूर किया, लेकिन अनुभवी जापानी जोड़ी ने अंततः 61 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 17-21, 21-13 से जीत हासिल कर जापान को 1-0 की बढ़त दिला दी।

इसके बाद महिला एकल में मालविका बंसोड़ और जापान की तोमोका मियाजाकी के मुकाबला हुआ। भारतीय शटलर ने दूसरे गेम में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह जापान की मियाजाकी को 21-12, 21-19 से जीत हासिल करने से नहीं रोक सकीं। इसकी के साथ जापान की बढ़त 2-0 हो गई।

भारत को मुकाबले में बने रहने के लिए जीत की आवश्यकता थी। एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणय पुरुष एकल जापान के केंटा निशिमोटो के खिलाफ कोर्ट पर उतरे। जापानी खिलाड़ी ने एक घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले प्रणय पर 21-14, 15-21, 21-12 से जीतकर दर्ज की। इसी के साथ जापान ने क्वार्टरफाइनल मैच 3-0 से जीतकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली।

इस हार के साथ ही भारत का टूर्नामेंट में अभियान क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त हो गया।

Next Post

भारत और अमेरिका के बीच ऊर्जा, रक्षा, उभरती प्रौद्योगिकियों और व्यापार के क्षेत्र में साझीदारी के लिए कई फैसले

Fri Feb 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंगटन 14 फरवरी (वार्ता) भारत और अमेरिका ने अपने द्विपक्षीय व्यापार को पांच वर्ष में 500 अरब डॉलर के स्तर पर ले जाने की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना के साथ ऊर्जा, रक्षा, उभरती प्रौद्योगिकियों और व्यापार के क्षेत्र […]

You May Like