खेतों में नरवाई जलाने पर होगी कार्रवाई- कंषाना

भोपाल, 03 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना ने कहा है कि पर्यावरण सुरक्षा को देखते हुए खेतों में नरवाई जलाने पर कार्रवाई होगी।

श्री कंषाना ने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देशों के तहत प्रदेश में फसलों विशेषतः धान एवं गेंहूँ की फसल कटाई उपरांत फसल अवशेषों (नरवाई) को खेतों में जलाये जाने को प्रतिबंधित किया गया है। इस संबंध में जारी निर्देशों के उल्लंघन किये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। पर्यावरण विभाग द्वारा नरवाई में आग लगाने के विरूद्ध पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि दण्ड का प्रावधान निर्धारित किया गया है।

इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आवश्यक व्यवस्था बनाकर बेहतर पर्यावरण जन स्वास्थ्य एवं जीव-जन्तुओं की जीवन सुरक्षा प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें। ऐसा कोई व्यक्ति/निकाय/ कृषक जिसके पास 2 एकड़ तक की भूमि है, तो उसको नरवाई जलाने पर पर्यावरण क्षति के रूप में 2500 रुपये, 2 से 5 एकड़ तक की भूमि है तो 5 हजार रुपये और 5 एकड़ से अधिक भूमि है तो उसको नरवाई जलाने पर पर्यावरण क्षति के रूप में 15 हजार रुपये प्रति घटना के मान से आर्थिक दण्ड भरना होगा।

इस निर्देश में कहा गया है कि नरवाई जलाने से किसानों को रोकने की जिम्मेदारी कृषि विभाग की है। भारत सरकार की संस्था आईसीएआर-क्रीम्स द्वारा देश में नरवाई में आग लगाने की मॉनिटरिंग सैटेलाईट के माध्यम से की जा रही है।

 

Next Post

भारत में आईजीसी व्यापार एवं निवेश परिषद का शुभारंभ

Thu Feb 13 , 2025
मुंबई 13 फरवरी (वार्ता) भारत-ग्रीस-साइप्रस (आईजीसी) व्यापार एवं  निवेश परिषद का आज यहां आधिकारिक रूप से शुभारंभ किया गया, जो तीनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ। यह ऐतिहासिक पहल सितंबर 2024 में यूरोबैंक एस.ए. और इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स […]

You May Like