महाकाल मंदिर के पीछे 25 करोड़ से बना पैदल पुल तैयार

15 फरवरी को लोकार्पण का इंतजार
मुख्यमंत्री डॉ यादव देंगे अनूठी सौगात
भीड़ नियंत्रण में मिल का पत्थर साबित होगा फुट ओवर ब्रिज

उज्जैन:महाशिवरात्रि के पहले देश प्रदेश के श्रद्धालुओं को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. स्कंद पुराण में जिन सप्त सागरों का वर्णन है, उसमें एक रुद्र सागर है. सागर के बीचो-बीच एक फूट ओवर ब्रिज स्मार्ट सिटी ने 25 करोड़ की लागत से बनाया है, जिसका लोकार्पण मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 15 फरवरी को करेंगे.नवभारत से चर्चा में स्मार्ट सिटी के सीईओ संदीप शिवा ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर की नगरी में सिंहस्थ 2028 के निर्माण कार्य न सिर्फ प्रारंभ हो गए, बल्कि जो प्रकल्प पूर्ण हो चुके हैं उनका लोकार्पण भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किया जा रहा है.

मील का पत्थर साबित होगा
स्मार्ट सिटी के माध्यम से पैदल पुल का निर्माण वर्ष 2022 से किया जा रहा है जो अब पूर्ण हो चुका है. संदीप शिवा ने बताया कि विकास कार्यों की सौगात के अंतर्गत रुद्र सागर पर बना यह पैदल पुल सिंहस्थ से लेकर बड़े पर्वों पर मिल का पत्थर साबित होगा. जब भी मंदिर में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होगी तो इस पैदल पुल का सदुपयोग हो सकेगा.

मुख्यमंत्री के आते ही होगी रोशनी
महाकाल मंदिर के पीछे मानसरोवर द्वार के समीप महाकाल लोक की ओर से ब्रिज का प्रथम सिरा प्रारंभ होगा जो ब्रिज से होता हुआ शक्ति पथ पर जाएगा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन के पूर्व, पूरे ब्रिज पर लाइट बंद रहेगी, जैसे ही सीएम डॉ यादव लोकार्पण करेंगे तो ब्रिज पर रोशनी बिखरने लगेगी.

स्वस्तिवाचन करेंगे बटुक
महाकाल मंदिर में विद्या अध्ययन करने वाले बटुकों को द्वारा स्वस्तिवाचन किया जाएगा. 15 फरवरी को लोकार्पण के दौरान सभी बटुक ब्रिज पर एक छोर पर खड़े होंगे और बटुको के आचार्य स्वस्तिवाचन कराएंगे.

लाइट एंड साउंड शो भी होगा
लोकार्पण के बाद जल्द ही यहाँ पर लाइट एंड साउंड शो का आयोजन होगा, जिसका विहंगम नजारा श्रद्धालु अपने मोबाइल में कैद कर सकेंगे. यह ब्रिज 200 मीटर लंबा और 7 मीटर चौड़ा है, जिस पर नयनाभिराम और आकर्षक नक्काशी की गई है. इसके निर्माण में राजस्थान, जयपुर के विशेष पत्थरों का उपयोग किया गया है.

मंत्रोच्चार की ध्वनियां
शाम होते ही रंग-बिरंगी आकर्षक विद्युत सजावट श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर देगी. भूतभावन बाबा महाकाल के मंदिर में प्रतिदिन होने वाली आरती और मंत्रोच्चारण की ध्वनियाँ यहाँ श्रद्धालुओं को सुनाई देंगी

Next Post

मास्टर प्लान की महत्वपूर्ण सड़क का भूमिपूजन किया महापौर ने

Thu Feb 13 , 2025
इंदौर: नगर निगम ने आज मास्टर प्लान की सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. यह सड़क 30 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है. उक्त सड़क करीब 2 किलोमीटर लंबी और 100 सौ फीट चौड़ी बनेगी.महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज शहर के पूर्वी क्षेत्र में स्टार चौराहे से जमजम […]

You May Like