अपनी पूरी ज़िंदगी में रश्मिका मंदाना जैसे पॉजिटिव इंसान से नहीं मिला: दिनेश विजान

नयी दिल्ली, 12 फ़रवरी (वार्ता) फ़िल्म निर्माता दिनेश विजान का कहना है कि वह अपनी पूरी जिंदगी में रश्मिका मन्दाना से ज्यादा पॉजिटिव इंसान से नहीं मिले हैं।
अपनी फिल्म छावा के प्रचार के लिए दिल्ली में अपनी टीम के साथ आए निर्माता दिनेश विजन ने रश्मिका मन्दाना की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि रश्मिका मंदाना के साथ उन्होंने पहली बार फ़िल्म छावा में काम किया है और वह काफ़ी सकारात्मक सोंच वाली महिला है। उन्होंने कहा, “मैं आज तक रश्मिका जितनी पॉजिटिव इंसान से नहीं मिला। वह बाकियों से काफ़ी अलग हैं। कभी-कभी उन्हें देख कर ऐसा लगता था की वह पूरी तरह से परेशान हैं और टूटी हुईं हैं,लेकिन जब मैं उनसे बात करने जाता था तो उसी समय वह इतनी पॉजिटिव होती थीं जितना कोई नहीं हो सकता। उनकी यह खूबी वाक़ई क़ाबिले तारीफ है।”
दिनेश विजान ने फिल्म छावा के निर्देशक लक्ष्मण उटेकर के बारे में बात करते हुये कहा, “लक्ष्मण उटेकर के साथ मैंने चार फ़िल्मों में काम किया है और मुझे उनपर गर्व है। जो योगदान उन्होंने फ़िल्म छावा को दिया है, वह शायद ही किसी फ़िल्म में दिया होगा। जब लक्ष्मण उटेकर फ़िल्म की कहानी मुझे सुना रहा थे मुझे लगा ही नहीं वह कहानी हो सकती है, मैंने उनके कहानी को वास्तविक में महसूस किया है।”
ग़ौरतलब है कि मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म छावा में विक्की कौशल , रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की अहम भूमिका है। इस फिल्म में विक्की कौशल, महान मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं, वहीं रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई की भूमिका में हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।

Next Post

गजांफर चैंपियंस ट्राफी के लिये अफगान टीम से बाहर

Wed Feb 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email काबुल, 12 फरवरी (वार्ता) अफगानिस्तान के आफ स्पिनर एएम गजांफर कमर के निचले हिस्से में फ्रैक्चर होने के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को एक्स पर यह जानकारी साझा […]

You May Like

मनोरंजन