जनपद पंचायत क्षेत्र देवसर के ग्राम पंचायत नया टोला का मामला, गोंगपा ने सरकार पर बोला तीखा हमला
सिंगरौली : देवसर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नवाटोला के अमलखपुर से बेलवानी पहुंच मार्ग केवल पगडंडी है। यहा आज तक सैकड़ो ग्रामीणों को पक्की सड़क नसीब नही हो रही है। बीच मे एक कच्चा रास्ता है। जहां नाले मे आए दिन वाहन के पहिए धस जा रहे है।यहा के ग्रामीणों ने नाला पर रपटा एवं पक्की सड़क बनाए जाने की मांग की है। सरई तहसील मुख्यालय के बरका-महुली पहुंच मार्ग के समीपी अमलखपुर से बेलवानी पहुंच मार्ग कच्ची सड़क होने के कारण बारिश के दिनों में सैकड़ो ग्रामीणों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। बीच में एक नाला है। जहां छोटे-बड़े वाहनो के पहिया इसी नाले मेें धस जाते है और वाहन नाले मे फसने के कारण लोगबाग काफी जदेजहद करते है।
यहां के ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के सरपंच सचिव उदासीन है। जिसके चलते पक्की सड़क एवं नाले पर पुलिया या रपटे का निर्माण कार्य नही कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस पंचायत की आबादी करीब 4 हजार से अधिक है करीब 26 सौ मतदाता है। किंतु पंचायत एवं जन प्रतिनिधियों की उदासीनता का खामियाजा यहां के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। हलांकि महुआगांव की ओर से जाने के लिए पक्की सड़क है। लेकिन उसके लिए 15 से 20 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी का सफर करना पड़ता है। यहा के ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियो के कार्य प्रणाली पर उगली उठाते हुयें कहा है कि यदि अमलखपुर एवं बेलवानी गांव की पक्की सड़क हो जाये और नाले पर पुलिया का निर्माण करा दिया जायें तो गांव की दूरी कम हो जायेगी।
ग्रामीणो ने आगे बताया कि पक्की सड़क एवं नालो पर पुलिया रपटा का निर्माण कार्य कराये जाने के लिए कई बार चर्चा भी किया। लेकिन उक्त मार्ग के सड़को का कार्य कराने के लिए कोई दिलचस्पी नही है । जबकि उक्त मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। फिर भी पंचायत को फिक्र नही है। वही लोक सभा व विधानसभा चुनाव के वक्त खूब बड़ी-बड़ी बाते कर आश्वासन देते आ रहे है। चुनाव नतीजे के बाद जनप्रतिनिधि अपने वायदे को भूल जा रहे है। जिसक ा परिणाम है। कि उक्त गांव की पक्की सड़क नसीब नही हो रही है। जबकि जिला प्रशासन के पास डीएमएफ एवं सीएसआर का प्रर्याप्त फंड है। फिर भी जिला प्रशासन ध्यान नही दे रहा है। इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है।
विकास के दावे की खुल रही पोल: रामसिया
गोंगपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अधिवक्ता संघ देवसर के उपाध्यक्ष रामसिया जायसवाल ने अमलखपुर एवं बेलवानी गांव के बीच पक्की सड़क न होने पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथो लेते हुये तीखा हमला बोला है और कहा कि भारत देश स्वतंत्र होने के 78 वर्ष बाद भी उक्त पहुच मार्ग में पक्की सड़क सरकार नही बनवा पाई है। गांव का कितना विकास हुआ है । यह एक उदाहरण है। सरकार केवल विकाश की ढपला पीट रही है। जबकि अभी भी विकास से कोसो दूर है।