गिट्टी व स्टोन डस्ट का अवैध परिवहन करते दो वाहन जप्त

अलग-अलग स्थानों में खनिज विभाग की कार्रवाई

सिंगरौली : खनिज विभाग के द्वारा अवैध खनिज कारोबारियों पर लगातार अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है। वही आज अवैध गिट्टी व स्टोन डस्ट का परिवहन करते हुए दो वाहनों को वाहनों को जप्त कर कार्रवाई की है।कलेक्टर व एसपी के निर्देशन पर खनिज अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनिज अधिकारी डॉ. विद्याकान्त तिवारी द्वारा विभागीय अमले को लेकर खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए जांच के दौरान थाना बरगवां क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गडेरिया में एक ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 66 ए 2756 को खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए तथा एक टिपर क्रमांक एमपी 66 जी 1569 को खनिज स्टोन डस्ट का ओवरलोड परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ थाना बरगवां परिसर में खड़ा कराया गया है। उपरोक्तानुसार जप्तसुदा कुल 2 वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई की है।

Next Post

पोकलेन मशीन के पाटर््स कबाड़ दुकान से बरामद

Wed Feb 12 , 2025
आरोपी कबाड़ संचालक गिरफ्तार, 40 लाख का था पाटर््स, खड़ी मशीन को काटने वाले चोरों की तलाश में जुटी मोरवा पुलिस सिंगरौली : बीते दिनों मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत परेवा नाला स्थित चमरखोह में बंद पड़े क्रेशर के पास खड़ी एक पोकलेन मशीन का बूम चोरों ने काट लिया था। […]

You May Like