किसान के बेटे ने मामा के घर पढ़ाई कर किया एमपी में टॉप

पन्ना ब्यूरो

आज हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें पन्ना जिले के होनहार किसान के बेटे ने कृषि संकाय से हायर सेकण्डरी परीक्षा मे मध्य प्रदेश में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हासिल जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के ग्राम पहाडीखेरा शा.उ.मा.वि. में अध्ययनरत छात्र विनय पाण्डेय पिता धीरेंद्र पाण्डेय ने कृषि संकाय मे कुल पूर्णांक 500 में से 480 अंक प्राप्त कर 96 प्रतिशत रिजल्ट के साथ पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया।

मामा के यहां रहकर पढ़ाः- हमारे पन्ना जिला ब्यूरो से चर्चा करते हुए छात्र विनय पाण्डेय ने बताया कि मेरे पिताजी बाहर प्राइवेट जॉब करते हैं और मैं अपने मामा सुधांशुराज गर्ग के यहां रहकर पढ़ रहा था। वह मूलतः निवासी रीवा जिले के ग्राम पटना का रहने वाला है। इस सफलता के लिए उसने अपने माता-पिता, मामा-मामी एवं नाना-नानी सहित अपने विद्यालय के शिक्षकगणों को दिया गया है। जब उससे आगे के लक्ष्य के बारे में पूंछा गया तो उसने कहा कि मैं राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास नाबार्ड में बैंक मैनेजर बनना चाहता हूँ। जिसके लिए मैं पूरी तरह से प्रयासरत हूँ।

Next Post

लोकायुक्त टीम ने एएसआई को 6000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Wed Apr 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पन्ना ब्यूरो देवेंद्र नगर थाना में पदस्थ एएसआई चंद्रशेखर पाण्डेय को लोकायुक्त टीम ने 6000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्रकरण के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमकेश पटेल द्वारा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक […]

You May Like