सागर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि सागर में आचार्य विद्यासागर महाराज के नाम से आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा।
डॉ यादव यहां रानी अवंतिबाई लोधी विश्वविद्यालय के डिजिटल लॉन्च कार्यक्रम काे संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजूपत, विधायक गोपाल भार्गव, प्रदीप लारिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन संस्कृति की जय जयकार करने का जब भी अवसर आएगा, मध्यप्रदेश सरकार पीछे रहने वाली नहीं है। सागर में आचार्य विद्यासागर महाराज के नाम से आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। रविदास महाराज के मार्ग की सड़क बनायी जायेगी।
उन्होंने मकरोनिया में विश्वविद्यालय के साथ स्नाकोत्तर कक्षा दिए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे मकरोनिया के बच्चों को लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बन्डा महाविद्यालय आने वाले समय में स्नाकोत्तर महाविद्यालय के रूप में जाना जाएगा। केसरी महाविद्यालय में साइंस का कोर्स खोला जाएगा।
डॉ यादव ने कहा कि गरीब से गरीब आदमी को अच्छा इलाज कराने के लिए कलेक्टर के माध्यम से एयर एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी। राज्यस्तर पर 12 सीटर के छोटे जहाज से यातायात सुगम होगा, उसमें सागर को भी जोड़ा जायेगा।
उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर बनाने के लिए आईटी के बच्चों को भविष्य में रोजगार की बड़ी संभावना मिलेगी।