हथियार तस्कर से मिले हथिया

मुरैना, 24 अप्रैल  मध्यप्रदेश की मुरैना जिला पुलिस ने आज एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हथियारों का जखीरा बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चुनावी सभा को संबोधित करने मुरैना आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस आपराधिक किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखे हुए है। आज बानमोर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित विजयपुरा मोड़ पर एक व्यक्ति थैले में रखकर बड़ी मात्रा में हथियार लेकर खड़ा हुआ है। पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। थैले की तलाशी में 315 बोर के हाथ से बने 09 देशी कट्टे और 02 जीवित कारतूस मिले। पुलिस ने मौके पर ही हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है और इस व्यक्ति के बारे में विवरण जुटाए जा रहे हैं।

Next Post

बुजुर्गों से विरासत में मिली संपत्ति को लूटना चाहती है कांग्रेस, देश के सामाजिक मूल्यों से भी बेखबर : मोदी

Wed Apr 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सागर, 24 अप्रैल  पिछले कुछ दिनों से लगातार कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर पार्टी पर हमला बोल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस को […]

You May Like

मनोरंजन