आकाशीय बज्रपात से पति-पत्नी की मौत

सरई थाना क्षेत्र के कटरा जंगल में हुआ हादसा

सिंगरौली : सरई थाना क्षेत्र के ग्राम लोहराडोल निवासी के एक दम्पत्ति के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अपनी पत्नी के साथ ससुराल से वापस घर आ रहा था कि कटरा के जंगल में यह हादसा हो गया।जानकारी के मुताबिक ग्राम लोहराडोल निवासी बहादुर सिंह पिता देवलाल सिंह उम्र 30 वर्ष अपनी पत्नी सुकवरिया उम्र 28 वर्ष के साथ अपनी ससुराल बरका पुलिस चौकी के बरवतपुर से वापस घर आ रहा था कि आज बुधवार की दोपहर 2:30 बजे बारिश होने लगी।

दम्पत्ति पानी से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए की इसी दौरान तेज चमक गरज भी शुरू हुआ। अचानक आकाशीय बिजली उक्त कटरा जंगल के उस पेड़ पर गिरी जहां दम्पत्ति पानी से बचने के लिए खड़े थे। इस घटना में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही बरका चौकी प्रभारी घटनास्थल हमराह के साथ पहुंच शव को अपने में लेते हुये जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। वही उक्त घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है।

Next Post

सीएचपी ब्लॉक-बी गोरबी में हादसा

Thu Aug 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एक श्रमिक की हुई मौत, मुआवजा दिलाने ग्रामीण अड़े, कामकाज ठप सिंगरौली : एनसीएल परियोजना ब्लॉक-बी गोरबी के सीएचपी के साईड पम्प नम्बर दो के पास हादसे में एक श्रमिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। […]

You May Like

मनोरंजन