भोपाल, 06 अप्रैल गुजरात की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले की पुलिस ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर की जा रही विशेष चैकिंग के दौरान एक बस से एक करोड़ 28 लाख रुपए नगद और चांदी जप्त की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आज तड़के की गयी कार्रवाई के दौरान इंदौर से गुजरात के राजकोट की ओर जा रही बस से यह राशि जप्त की गयी। नगदी पांच पांच सौ रुपयों के नोट में है और एक थैली भी मिली, जिसमें चांदी की सिल्लियां थीं। चांदी लगभग 22 किलोग्राम है।
बस चालक विनोद हिरवे और योगेश डडोरे से पूछताछ की गयी। प्रारंभिक पड़ताल में दोनों ने इस बात की जानकारी होने से इंकार किया कि जप्त सामग्री किसकी है। नगदी और चांदी को फिलहाल झाबुआ के कोषालय में रखवाया गया है।
लोकसभा चुनाव के मुद्दनेजर विभिन्न प्रमुख स्थानों पर नाके बनाकर विशेष तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।