दमोह: नवागत जिला पंचायत सीईओ प्रवीण फुलपगारे ने शुभ दिन बसंत पंचमी के अवसर पर दमोह पहुंचकर जिला पंचायत की कमान संभाली ली है. देवास से आए नवागत अपर कलेक्टर ने जिला पंचायत का पदभार ग्रहण कर कामकाज देख रहे हैं. बता दे कि उनकी जगह पर दमोह में पदस्थ रहे जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा श्योपुर कलेक्टर बनकर गए हुए हैं.
कार्यभार ग्रहण करते समय दमोह जनपद के सीईओ पूनम दुबे,जनपद पंचायत बटियागढ़ सीईओ अश्विनी सिंह और उपयंत्री डीडी वैन मौजूद रहे.