राजस्थान में मोदी की गारंटी और गरीबों की हालत खराब -गहलोत

जयपुर 10 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने प्रदेश में “मोदी की गारंटी” और गरीबों की हालत खराब बताते हुए कहा है कि राज्य की गरीब जनता सोच रही है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झांसे में आने के कारण उसे महंगा सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है ।

श्री गहलोत ने सोमवार को अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा “आज ही के दिन बजट भाषण में दो साल पहले मैंने उज्ज्वला एवं बीपीएल परिवारों की महिलाओं को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। इसकी क्रियन्वति में महिलाओं को समयबद्ध तरीके से सब्सिडी ट्रांसफर कर 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया गया।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकार में आने पर 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा परन्तु आज के अखबार की सुर्खियां बता रही हैं कि पिछले साल के अक्टूबर एवं नंवबर महीने में लिए गए गैस सिलेंडर की सब्सिडी नहीं मिली है।

श्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान की गरीब जनता सोच रही है कि भाजपा के झांसे में आने के कारण महंगा सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने भाषणों में इन सब जरूरी बातों का जिक्र करने की बजाय केवल हवा-हवाई जुमले सुनाने में व्यस्त हैं।

Next Post

महाकुम्भ में आस्था का जन सागर

Mon Feb 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महाकुम्भ नगर, 10 फरवरी (वार्ता) प्रयागराज महाकुंभ में आस्था का ‘जन’ सागर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले करीब एक महीने से संगम की रेती पर नहीं बल्कि प्रयागराज की गली,चौराहे जन सैलाब से सराबोर […]

You May Like

मनोरंजन