चीन में तेज़ हवाओं को लेकर पीला अलर्ट जारी

बीजिंग, 08 फरवरी (वार्ता) चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) ने शनिवार को पूर्वोत्तर हेइलोंगजियांग प्रांत में पूर्वानुमानित तेज हवाओं और तापमान में गिरावट को लेकर पीला अलर्ट जारी किया।वहां नौवा एशियाई शीतकालीन खेल चल रहा है।

शनिवार सुबह आठ बजे से रविवार को सुबह आठ बजे तक, आंतरिक मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र, हेबेई प्रांत, तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र और किंगहाई प्रांत के कुछ हिस्सों में तेज़ हवाएं चलने का अनुमान है।

पीला सागर, पूर्वी चीन सागर, ताइवान जलडमरूमध्य, ताइवान द्वीप के पूर्व में, बाशी चैनल और दक्षिण चीन सागर के कुछ हिस्सों में भी तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

एनएमसी ने शुक्रवार को शीत लहर के लिए ब्लू अलर्ट के समाप्ति की घोषणा की, थी लेकिन कहा कि शनिवार से रविवार तक आंतरिक मंगोलिया और हेइलोंगजियांग प्रांत के कुछ हिस्सों में तापमान में गिरावट होने का अनुमान है, हेइलोंगजियांग के कुछ क्षेत्रों में 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

चीन में तेज हवाओं के लिए चार स्तरीय, रंग आधारित मौसम चेतावनी प्रणाली है, जिनमें लाल सबसे गंभीर चेतावनी दर्शाता है, उसके बाद नारंगी, पीला और नीला होता है।

 

Next Post

हमास ने इजरायल पर जानबूझकर गाजा में सहायता पहुंचाने में बाधा डालने का लगाया आरोप

Sat Feb 8 , 2025
गाजा, 08 फरवरी (वार्ता) फिलीस्तीन स्थित विद्रोही संगठन हमास ने शुक्रवार को इजरायल पर जानबूझकर गाजा संघर्ष विराम समझौते के कार्यान्वयन में देरी करने का और इस क्षेत्र में मानवीय सहायता एवं राहत पहुंचाने में बाधा डालने का आरोप लगाया है। गाजा स्थित मीडिया कार्यालय के प्रमुख सलामा मारूफ ने […]

You May Like