पन्ना, 07 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में उत्तर वन मंडल के धरमपुर रेंज अंतर्गत पिष्टा बीट में आज सुबह फंदा लगा एक नर तेंदुए का शव मिला। मृत तेंदुए की उम्र 6 वर्ष बताई गई है। इस मामले में दो संदिग्धों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछतांछ की जा रही है।
उत्तर वन मण्डल के डीएफओ गर्वित गंगवार ने बताया कि अजयगढ़-बाँदा मार्ग पर धरमपुर रेंज की पिष्टा बीट में फंदा लगा मृत तेंदुआ मिला है। मामले की खबर मिलते ही डॉग स्क्वॉड टीम को बुलाकर घटना स्थल का जायजा लिया गया। जिस खेत के किनारे फंदा लगा मृत तेंदुआ मिला है, उस खेत के मालिक को पूछतांछ के लिए पकड़ा गया है। इसके अलावा पास के ही एक दूसरे खेत की झोपड़ी तक डॉग पहुंचा है, फलस्वरूप झोपड़ी वाले संदिग्ध व्यक्ति को भी पूछतांछ के लिए पकड़ा गया है।
सीसीएफ छतरपुर और वन मंडलाधिकारी उत्तर पन्ना की मौजूदगी में पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ संजीव कुमार गुप्ता द्वारा मृत तेंदुए का पोस्टमॉर्टम किया गया। उन्होंने बताया कि फंदा में फंसने के कारण कल रात तेंदुए की मौत हुयी है। पोस्टमार्टम के बाद मृत तेंदुआ के शव से जांच हेतु सैंपल लिये गये हैं, जिन्हें जांच हेतु भेजा जायेगा।