
कर बनाई रील
लग्जरी कार की छत पर निर्वस्त्र बैठकर बनाया वीडियो, अब पुलिस कर रही ट्रेस
जबलपुर। अश्लीलता की हद पार एक युवक ने लग्जरी कार की छत पर निर्वस्त्र बैठकर वीडियो बनाई और खुद ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। शर्मनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने लोगों को चौंकाया है। अश्लीलता और समाज के मूल्यों का उल्लंघन करने वाले को पुलिस ट्रेस कर रही हैं। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक एक लग्जरी कार की छत पर नग्न अवस्था में बैठा है।वहीं, उसका साथी वीडियो बना रहा है। माढोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि वायरल वीडियो उनके थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। युवक की पहचान की जा रही है। साथ ही उसे ट्रेस किया जा रहा है।मामले में आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई होगी।
