सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मड़ई में एक दिवसीय कार्यशाला

भोपाल, 06 फरवरी (वार्ता) वन विभाग, वाइल्ड-लाइफ कंजर्वेशन ट्रस्ट और पशुपालन, डेयरी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वन्य-जीवों और घरेलू जानवरों के बीच संक्रामक रोग फैलने के जोखिम को कम करने के लिये सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मड़ई में संक्रामक बीमारियों की मॉनीटरिंग और टीकाकरण के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कार्यशाला में वन्य-जीव-पशुधन इंटरफेस पर रोग निगरानी और टीकाकरण प्रयासों को मजबूत करने के लिये वन अधिकारी-कर्मचारियों, पशु चिकित्सकों, पैरावेटरिनेरियन और पशुधन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और गौ-सेवकों को एक साथ लाया गया है। सहयोगी कार्यशालाएँ रोग निगरानी, पशुधन टीकाकरण, वन्य-जीव और पशुधन के दीर्घकालिक स्वास्थ्य प्रबंधन के लिये एक समन्वित अंतर्विभागीय ढाँचा स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यशाला में क्षेत्र संचालक श्रीमती राखी नंदा, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ छिंदवाड़ा एन.के. मौर्य, पशु चिकित्सक गुरुदत्त शर्मा, वाइल्ड-लाइफ कंजर्वेशन ट्रस्ट के चिकित्सक श्री प्रशांत देशमुख, हिमांशु जोशी और विनय पाण्डे, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के समस्त सहायक संचालक, परिक्षेत्र अधिकारी, जिला नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बैतूल के पशु चिकित्सक, पैरावेटरिनेरियल और पशुधन स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Post

धामी ने साइकिलिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पदक देकर किया सम्मानित

Thu Feb 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रूद्रपुर/नैनीताल, 06 फरवरी (वार्ता) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में चल रहे राष्ट्रीय खेलों के बीच गुरुवार को रुद्रपुर में साइकिलिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पदक वितरित किए। इससे पहले मुख्यमंत्री ने शिवालिक वेलोड्रम में चल […]

You May Like

मनोरंजन