दस्तयाब बालिका हो गई बालिग
जबलपुर। मदनमहल थाना क्षेत्र से सन् 2018 में किडनैप हुई बालिका दस्तयाब कर ली गई। किडनैपर उसे पूना ले गया था जहां उसकी आबरू लूटता रहा। इसके बाद दोनों शहर आ गए जैसे ही इसकी भनक पुलिस को लगी तो पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया साथ ही लडक़ी को भी दस्तयाब कर लिया। जब लडक़ी गायब हुई थी तब वे नाबालिग थी और जब मिली तो वे बालिग हो हो चुकी थी। जिसे पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
दो बहनें हुई थीं गायब
पुलिस के मुताबिक मदनमहल थाना क्षेत्र से 16 वर्षीय और 15 वर्षीय सगी बहनें वर्ष 2018 में संदिग्ध परिस्थितियों मेंं गायब हुई थी। परिजनों ने अज्ञात पर अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। तीन माह में छोटी बहन तो लौट आई थी जिसका अपहरण करने वाले आरोपित कुशल श्रीवास्त को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन बड़ी बहन वापिस नहीं लौटी थी।
शादी रचाकर लौटे वापिस
किडनैप हुई बड़ी बहन की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी इसी बीच पुलिस को जानकारी लगी की लडक़ी वापिस लौट आई है जिसके बाद पुलिस ने माढ़ोताल दीक्षित कॉलोनी निवासी आशीष झारिया 24 वर्ष को दबोचा। लडक़ी को भी दस्तयाब किया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि आशीष 16 वर्षीय बालिका को प्रेम जाल में फंसाकर बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। पूना में दोनों मजदूरी करते थे मंदिर में शादी भी रचा ली थी इसके बाद वापिस लौट आये थे।
16 में गायब, 22 में मिली
लडक़ी की 16 साल की उम्र में गायब हुई थी जो अब 22 वर्ष की हो गई है। पुलिस ने जहां लडक़ी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया तो वहीं आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया।
गायब किशोरी लौटी, न अपहरण, न दुष्कर्म हुआ
हनुमानताल थाना क्षेत्र से 17 वर्षीय किशोरी बिना बताये घर से चली गई घंटों पतासाजी के बाद मामला थाने तक पहुंचा। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज किया इस बीच बालिका वापिस घर लौट आई। इसके बाद परिजनोंं ने बड़ी मदार टेकरी निवासी युवक पर आरोप लगाया कि उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि जब पुलिस ने बालिका से पूछताछ की तो उसने बयान में बताया कि न तो उसका अपहरण हुआ था और न ही दुष्कर्म। वे अपनी मर्जी से घर से चली गई थी और अकेली थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।