गृहमंत्री देश की जनता से मांफी मांगें : मौर्य

भिंड: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर कथित बयान दिया गया था जिसके विरोध में दबोह नगरवासियों ने राष्ट्रपति के नाम तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया। डीसी मौर्य ने ज्ञापन के दौरान कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब पर अपमानजनक बयान दिया था जिसको लेकर देशभर में लोग नाराज हैं।

लोगों के द्वारा अमित शाह से मंत्री छोड़ने की मांग की जा रही है। गृहमंत्री अमित शाह को मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उनको देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। इसी क्रम में वीरू धनोलिया ने कहा कि भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। अमित शाह पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। मौके पर जेपी सर, रामलखन बौद्ध ,विकास पटेल, मलखान, श्याम सिंह कुशवाह, दिनेश दोहरे, राहुल आदि उपस्थित रहे।

Next Post

जयेन्द्रगंज चौराहे पर फायर एनओसी कैम्प लगा

Sat Dec 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: कैट ग्वालियर द्वारा आज 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से साँय 5 बजे तक जयेन्द्र गंज चौराहे पर फायर एनओसी कैम्प लगाया गया है . इस कैम्प में नगर निगम एवं कैट के अधिकारी उपस्थित […]

You May Like